Baisakhi 2023: बैसाखी पर इस बार करें ये उपाय, संवर जाएगी किस्मत | Boldsky

  • last year
बैसाखी का महापर्व हर साल वैशाख मास में पड़ने वाली मेष संक्रांति के दिन पड़ता है. यह पर्व मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मनाया जाता है, लेकिन इसकी धूम पूरे भारत में दखेने को मिलती है. जिस वैशाख मास में बैसाखी का यह पर्व पड़ता है, उसे हिंदू धर्म में माधवमास के नाम से जाना जाता है. इस मास में भगवान श्री विष्णु की पूजा बहुत ज्यादा शुभ और फलदायी मानी गई है.सुख-सौभाग्य की कामना को पूरा करने के लिए बैसाखी के दिन भगवान श्री विष्णु के मंत्रों का जप या फिर श्री विष्णुसहस्त्रनाम का विशेष रूप से पाठ करें. आइए जानते हैं कि श्री हरि की पूजा के अलावा किन उपायों से बैसाखी का पुण्य मिलता है.

The great festival of Baisakhi falls every year on the day of Aries Sankranti in the month of Vaishakh. This festival is mainly celebrated in Punjab, Haryana and Delhi, but it is celebrated all over India. The Vaishakh month in which this festival of Baisakhi falls, is known as Madhavamas in Hinduism. Worship of Lord Shri Vishnu is considered very auspicious and fruitful in this month. To fulfill the wishes of happiness and good fortune, on the day of Baisakhi, chant the mantras of Lord Shri Vishnu or recite Shri Vishnu Sahastranam specially. Let us know that apart from the worship of Shri Hari, what are the measures to get the virtue of Baisakhi.

#Baisakhi2023 #Upay
~PR.114~HT.99~ED.118~

Recommended