महापाैर ने भी पहनी साड़ी, किया गरबा

  • last year
सूरत मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल की पहल पर आयोजित साड़ी वॉक में शहरभर से 15 हजार से अ​धिक महिलाओं ने भाग लिया। इससे पहले आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महापौर हेमाली बोघावाला ने भी गुजरात के पारंपरिक गरबा किया।

Recommended