Hanuman Janmotsav 2023:हनुमान जन्मोत्सव पर क्या चढ़ाएं | हनुमान जन्मोत्सव की पूजा कैसे करें |Boldsky
  • last year
Hanuman janmotsav 2023 Date and Time: हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2203 को मनाई जाएगी. इस दिन चैत्र पूर्णिमा है. हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान हनुमान के जन्म का उद्देश्य राम भक्ति था. राम भक्त हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है. बजरंगबली ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने गए हैं. इनकी भक्ति करने वालों पर कभी विपदा नहीं आती. धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अगर विधि विधान से मारुति नंदन की पूजा की जाए तो स्वंय हनुमान साधक की हर संकट में रक्षा करते हैं. हनुमान जी पूजा घर पर करने से बहुत फायदे होते है लेकिन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा करें तो अत्यंत लाभकारी होता है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा की सामग्री और पूजा विधि..

Hanuman Janmotsav 2023 Date and Time: Hanuman Jayanti will be celebrated on 6 April 2203. This day is Chaitra Purnima. Every year Hanuman Janmotsav is celebrated with great pomp not only in the country but also abroad. According to the scriptures, the purpose of Lord Hanuman's birth was Ram Bhakti. Ram devotee Hanuman is called Sankatmochan. Bajrangbali is considered a symbol of knowledge, intelligence, learning and strength. No calamity ever befalls those who worship him. It is a religious belief that on the auspicious occasion of Hanuman Jayanti, if Maruti Nandan is worshiped according to law, then Hanuman himself protects the seeker in every crisis. There are many benefits of worshiping Hanuman ji at home, but worshiping Hanuman ji in a temple is very beneficial. Let's know the material and auspicious time of worship of Bajrangbali on Hanuman Jayanti.

#HanumanJanmotsav2023
~PR.111~ED.118~HT.99~
Recommended