• last year
‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब इस दुनिया में नहीं हैं. को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को इसी मामले में ढाई महीने बाद पिछले महीने ही रिहाई मिली. अब एक्टर ने तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादों को शेयर किया है.शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादों को वीडियो में संजोकर शेयर किया है. वीडियो में तुनिषा और शीजान को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. सिर्फ पुरानी यादों को ही नहीं, बल्कि शीजान ने तुनिषा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है, जो आपका दिल छू लेगी. शीजान ने लिखा, “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं,”

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: Tunisha Sharma, the lead actress of 'Ali Baba: Dastan e Kabul', is no longer in this world.Sheezan Khan shared his old memories with Tunisha on his Instagram account by cherishing the video. In the video, Tunisha and Sheezan can be seen having fun. Not only the old memories, but Sheezan has also written a long note for Tunisha, which will touch your heart. Sheezan wrote, "An angel descended from the sky with the redness of Shafaq, her eyes were like a whisper, she did not even see herself, she did not even recognize herself."

#SheezanKhanEmotionalVideoOnTunishaSharma

~PR.111~HT.117~HT.98~

Category

😹
Fun

Recommended