Supreme Court से Mohammad Faizal की MP सदस्यता बहाल, क्या Rahul Gandhi की भी.. ? | वनइंडिया हिंदी
  • last year
Mohammad Faizal Lok Sabha Membership Restored : (Mohammed Faizal) (Lakshadweep MP Membership Restored) एनसीपी के वरिष्ठ नेता और लक्षद्वीप से सांसद रहे मोहम्मद फैज़ल (Lakshadweep MP Mohammed Faizal), जिनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी लोक सभा सदस्यता को फिर से बहाल (Mohammad Faizal Parliament Membership Restored) कर दिया है। आपको बता दें, कि उनके खिलाफ ये ऐक्शन तब लिया गया था, जब सांसद मोहम्मद फैजल को हत्या की कोशिश से जुड़े एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद जन प्रतिनिधि कानून के नियमों को तहत उनकी संसद सदस्यता (Lok Sabha Membership) को रद्द कर दिया गया था। हालांकि सज़ा सुनाए जाने के बाद मोहम्मद फै़ज़ल ने हाई कोर्ट का रुख किया था। जहां से उन्हें राहत मिली और उनकी सज़ा को माफ भी कर दिया गया था। जबकि संसद सदस्यता को लेकर मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो उन्हें वहां से भी राहत मिली। लिहाज़ा सांसद मोहम्मद फै़ज़ल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख को लेकर, बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। ऐसे में सवाल गूंज उठा है, कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द (Rahul Gandhi Lok Sabha Membership) किए जाने के मामले में, भी कुछ ऐसा हो सकता है। (Mohammad Faizal Disqualification Revoked) (MohammedFaizalJailedTenYears)

Mohammed Faizal, Lakshadweep MP Mohammed Faizal, Mohammad Faizals Disqualification Revoked, Lakshadweep MP Membership Restored, Mohammed Faizal Jailed 10 Years, Lok Sabha Membership, Supreme Court, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi News, Rahul Gandhi Lok Sabha Membership, Congress, BJP, Lok Sabha, मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट से बहाल, राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SupremeCourt #MohammedFaizal #LakshadweepMPmohammedFaizal #MohammadFaizalDisqualificationRevoked #MohammadFaizalLokSabhaMembershipRestored #LakshadweepMPmembershipRestored #MohammedFaizalJailedTenYears #LokSabhaMembership #RahulGandhi #RahulGandhiLokSabhaMembership #Congress #BJP #LokSabha #oneindiahindi
Recommended