सुरखी में चल रही मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल
  • last year
सुरखी में चल रही मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। राहतगढ़ के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हुए इस मैच में फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने बाजी मारी। महज 6 रन से फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने मित्रता क्लब सुरखी को पटकनी दी और चैंपियन बन गया। टूर्नामेंट के आयोजक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत हैं। समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनको सागर से राहतगढ़ के स्टेडियम तक रैली के रूप बैंडबाजों से साथ लाया गया। इस क्रिकेट महाकुंभ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया। आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकॉर्ड खिताब दिया गया। इस मौके पर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों को रोजगार देने के लिए वो कई कंपनियों से बात करेंगे। महाआर्यमन सिंधिया ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और आकाश सिंह राजपूत को भी इस टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।
Recommended