बिजली बिल ना चुकाने पर घर से सामान उठाया, नहा रही महिला आधे कपड़े पहनकर पीछे दौड़ी

  • last year
ये तस्वीरें देखकर आपको गुस्सा आएगा... लेकिन जब आप पूरा मामला सुनेंगे तो आप बिजली कंपनी के कर्मचारियों की इस करतूत को शर्मनाक कहेंगे... सागर के देवरी में बिजली कंपनी के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए पहुंचे और पलंग समेत अन्य सामान जब्त कर वाहन में रख लिया... सामान की कुर्की होते देख घर में नहा रही महिला आधे कपड़े पहने ही बाहर आ गई... उन्होंने कर्मचारियों को सामान जब्त करने से रोका...नहीं मानने पर महिला आधे कपड़े पहने ही उनके पीछे दौड़ पड़ी...जिसका वीडियो वायरल हो गया... वीडियो सामने आते ही बिजली कंपनी की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है.... देवरी विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा की है...इस पूरे मामले को लेकर सरकार ने भी एक्शन लिया है.... सीएम शिवराज ने दिए विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं... साथ ही दो आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त किया है...

Recommended