Chaiti Chhath Puja 2023 Date In Bihar | चैती छठ कितने तारीख को है 2023 | Boldsky
  • last year
हिंदू पंचांग के अनुसार छठ का पर्व साल में दो बार पहला चैत्र और कार्तिक माह में मनाया जाता है. लोक आस्था का महा पर्व छठ मुख्यतौर पर बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है. चैती छठ चार दिन तक चलने वाला त्योहार है. चैती छठ में सूर्य की उपासना की जाती है ये पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और सप्तमी को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद समाप्त होता है. संतान के स्वास्थ्य, अच्छे भविष्य और उसकी रक्षा के लिए महिलाएं चैती छठ पर व्रत रखती है. चलिए बताते हैं इस साल चैती छठ पूजा की डेट और मुहूर्त.

According to the Hindu calendar, the festival of Chhath is celebrated twice a year in the first month of Chaitra and Kartik. Chhath, the great festival of folk faith, is mainly celebrated with pomp in Bihar. Chaiti Chhath is a festival lasting for four days. Sun is worshiped in Chaiti Chhath. This festival starts from Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month and ends after offering Ardhya to the rising Sun on Saptami. Women fast on Chaiti Chhath for the health, good future and protection of their children. Let's tell the date and auspicious time of Chaiti Chhath Puja this year.

#ChaitiChhathPuja2023 #ChhathPuja2023Date #Muhurat
Recommended