BSNL : 100 रु से सस्ते ये तीन प्लान्स हैं बेस्ट, बेनेफिट हैं शानदार | GoodReturns

  • last year
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इकलौती सरकारी कंपनी है, जो टेलीकॉम सेक्टर की जियो, एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट कंपनियों से थोड़ी-बहुत टक्कर ले पा रही है। जिन कारणों से ये इन कंपनियों से टक्कर ले पाती है, उनमें एक कारण है सस्ते प्लान्स में अधिक बेनेफिट। यहां हम आपको इसके ऐसे ही 100 रु से भी कम कीमत वाले तीन प्लान्स की जानकारी देंगे।

#bsnlrecahrgeplan #bsnl99rupeesplan #bsnlrecharge

Recommended