कुछ देर पहले रंगों से सराबोर था शहर, 500 कर्मचारियों ने 1 घंटे में क्लीन कर दी सड़क

  • last year
ये तस्वीरें देखिए, रंगपंचमी के मौके पर इंदौर में गेर निकाली गई...रंग-गुलाल से इंदौर सतरंगी हो गया... 3 किमी लंबी इस गेर में लाखों लोग शामिल हुए...5 घंटे तक शहर की सड़कों पर गेर की धूम रही खूब रंग गुलाल भी उड़ा...लेकिन महज एक घंटे में ही 500 कर्मचारियों ने मिलकर सड़कें क्लीन कर दी... सफाईकर्मियों ने मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में राजवाड़ा चकाचक कर दिया... ऐसा लगा मानो यहां कुछ हुआ ही नहीं हो...

Recommended