Rahul Gandhi ने London में RSS को फासीवादी संगठन क्यों कहा ? | Fascist | Congress | वनइंडिया हिंदी
  • last year
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) समाप्त करने के बाद, सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) को लेकर लगातार आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं (Rahul Gandhi Statement On RSS)। इन दिनों वे ब्रिटेन के दौरे पर हैं, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में आमंत्रित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में उनके साथ हो रही बातचीत या अपने भाषणों में उनके अंदाज़ और उनकी शैली बेहद आक्रामक दिखाई दे रही है। इसी तरह की एक बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने RSS को एक कट्टरपंथी (Radical) और फासीवादी संगठन (Fascist Organization) बता दिया। उन्होंने संघ को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा (Rahul Gandhi On RSS), कि ये एक ऐसा संगठन है जिसने भारत में करीब-करीब सभी संस्थानों पर कब्ज़ा किया हुआ है। वे यहीं पर नहीं रुके, इसके बाद राहुल गांधी ने RSS की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड (Rahul Gandhi Compared RSS With Muslim Brotherhood) संगठन से कर दी। आपको बता दें, कि मुस्लिम ब्रदरहुड (Muslim Brotherhood) मिस्र का कुख्यात संगठन है। जिसे लेकर कहा जाता है, कि वो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। ऐसे में विवादित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ RSS की तुलना कर उन्होंने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। (Rahul Gandhi London Speech) (Congress)

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Speech in London, Rahul Gandhi Statement, Rahul Gandhi on RSS Muslim Brotherhood, Rahul Gandhi on Muslim Brotherhood RSS, Rahul Gandhi London RSS, Rahul Gandhi on BJP RSS, Rahul Gandhi in London, Rahul Gandhi on RSS, Muslim Brotherhood, RSS vs Muslim Brotherhood Rahul Gandhi, राहुल गांधी, आरएसएस, संघ, मुस्लिम ब्रदरहुड, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#RahulGandhi #RSS #MuslimBrotherhood #RahulGandhiSpeechInLondon #RahulGandhiStatement #RahulGandhiOnRSS #RahulGandhiOnMuslimBrotherhood #RahulGandhiComparedRSSwithMuslimBrotherhood #RahulGandhiLondonRSS #RahulGandhiOnBJPRSS #RahulGandhiInLondon #RahulGandhiOnRSS #RSSvsMuslimBrotherhood #BJP #Congress #RahulGandhiOnBJP #oneindiahindi
Recommended