Rangbhari Ekadashi 2023 : रंगभरी एकादशी की पूजा घर पर कैसे करें | Rangbhari Ekadashi Puja Vidhi
  • last year
सनातन परंपरा में होली से कुछ दिनों पहले पड़ने वाली आमलकी या फिर रंगभरी एकादशी का बहुत ज्यादा महत्व है. भले ही एकादशी को भगवान श्री विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता हो लेकिन फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष को पड़ने वाी एकादशी तिथि हरि और हर दोनों की पूजा के लिए जानती जाती है. यह साल की एकमात्र एकादशी है जिसमें विशेष रूप से शिव साधना की जाती है. यही कारण है कि रंगभरी एकादशी के दिन बड़ी संख्या में भोले के भक्त बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचते हैं और माता गौरी और महादेव के संग होली खेलते हैं. चलिए आपको बताते है रंगभरी एकादशी की पूजा विधि के बारे में.

In Sanatan tradition, Amalaki or Rangbhari Ekadashi, which falls a few days before Holi, has great importance. Even though Ekadashi is known for the worship of Lord Shri Vishnu, but the Ekadashi date falling on the Shuklapaksha of Phalgun month is known for the worship of both Hari and Har. This is the only Ekadashi of the year in which special worship of Shiva is done. This is the reason why a large number of devotees of Bhole reach Kashi, the city of Baba Vishwanath, on the day of Rangbhari Ekadashi and play Holi with Mata Gauri and Mahadev. Let us tell you about the worship method of Rangbhari Ekadashi.

#RangbhariEkadashi2023 #PujaVidhi
Recommended