अतिक्रमण से घिरा तालाब, चोई में गुम गया पानी

  • last year
जबलपुर. गढ़ा क्षेत्र के त्रिपुरी स्थित जहा सूरताल अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो गया है। वहीं गंदगी और जलकुंभी के कारण हालत यह हो गए हैं कि तालाब का पानी ही नजर नहीं आता। ऐसी स्थिति में जहां-कहीं तालाब के घाट बचे हैं वहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Recommended