Banke Bihari Temple में बार बार पर्दा करने का इतिहास | बांके बिहारी के पर्दा करने की कहानी |Boldsky
  • last year
वैसे तो हिंदुओं की धार्मिक नगरी वृंदावन में कई मंदिर प्रसिद्ध हैं, लेकिन यहां का बांके बिहारी मंदिर दुनिया भर में प्रख्यात है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से यहां बांके बिहारी के दर्शनों के लिए आते हैं. ऐसा माना जाता है कि बांके बिहारी के दर्शन मात्र से ही सभी दुख-दर्द दूर होते हैं. बांके बिहारी मंदिर की एक प्रथा जो अन्य मंदिरों से अलग है. वह है यहां की पर्दा प्रथा. यदि आप कभी बांके बिहारी मंदिर जाएं तो गौर कीजिएगा कि यहां बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन हमेशा टुकड़ों में कराए जाते हैं. बार-बार बांके बिहारी के सम्मुख पर्दा डाला जाता है. इसके पीछे क्या वजह है आइए जानते हैं पौराणिक कथा.

Although many temples are famous in Vrindavan, the religious city of Hindus, but the Banke Bihari temple here is famous all over the world. Crores of devotees come here from far and wide to have darshan of Banke Bihari. It is believed that all sorrows and pains go away just by seeing Banke Bihari. A practice of Banke Bihari temple which is different from other temples. That is the purdah system here. If you ever go to Banke Bihari temple, then note that here in Banke Bihari temple Thakur ji's darshan is always done in pieces. Again and again a veil is drawn in front of Banke Bihari. What is the reason behind this, let's know the legend.

#BankebihariTemple #BankebiharitempleStory #History
Recommended