Narasimha Rao ने Lakshmi Kantamma के प्यार में बेटों को भुला दिया था, कौन थीं वो ? | वनइंडिया हिंदी

  • last year
देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao), जो 1991 से 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। जिनके शासनकाल को कई बड़े बदलावों और देश की तस्वीर और तक्दीर बदलने वाला काल माना जाता है., और जिन्होंने उदारीकरण (Economic Liberalization) कर ज़रिए देश की आर्थिक तरक्की को रफ्तार दी थी। ये वही थी जिन्हें मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के टैलेंट में ना केवल अटूट विश्वास था, बल्कि उन्हीं के प्रधानमंत्री रहते, मनमोहन सिंह ने राजनीति में कदम भी रखा था और देश के वित्त मंत्री भी बनाए गए थे। हालांकि नरसिम्हा राव राजनीति के क्षेत्र में जितने सधे हुए और व्यवस्थित माने जाते थे, उनका निजी जीवन उतना ही उथल-पुथल से भरा हुआ था। इसके लिए कारण भी वे खुद थे। दरअसल 3 बेटों और 5 बेटियों वाला भरापूरा परिवार होने के बावजूद, वे किसी के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए थे, कि परिवार को ही भुला बैठे थे। उन्हें लक्ष्मी कांतम्मा से इश्क हो गया था।

Congress, Congress News, Narasimha Rao, Narasimha Rao Love Affair, Narasimha Rao Affair Story, Lakshmi Kantamma, Who Was Lakshmi KantammaNarasimha Rao and Sons Relations, Narasimha Rao relations with family, Narasimha Rao Andhra Pradesh, Narasimha Rao Unheard Story, Love Affair of Narasimha Rao, Indira Gandhi, Rahul Gandhi, Sonia, नरसिम्‍हा राव, लक्ष्‍मी कांतम्‍मा, oneindia plus, oneindia plus news, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया प्लस न्यूज़

#Congress #NarasimhaRao #NarasimhaRaoLoveAffair #NarasimhaRaoAffairStory #LoveAffairOfNarasimhaRao #LakshmiKantamma #WhoWasLakshmiKantamma #NarasimhaRaoAndSonsRelations #NarasimhaRaoRelationsWithFamily #NarasimhaRaoFamily #NarasimhaRaoAndhraPradesh #NarasimhaRaoUnheardStory #NarasimhaRaoIndiraGandhi #IndiraGandhi Primeminister #RahulGandhi #SoniaGandhi #oneindiaplus

Recommended