Lucknow Crime : 150 मीटर तक लटका रहा ई-रिक्शा चालक, रईसजादे ने नहीं रोकी कार, दर्दनाक मौत

  • last year
सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत के मामले का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया। एसयूवी सवार रईसजादे की निर्दयता देखकर रूह कांप गई। दरअसल ई-रिक्शा में टक्कर लगने के बाद चालक एसयूवी की खिड़की पर लटक गया था। रईसजादे ने कार रोकने के बजाए तेजी से दौड़ा दी। चालक चीखता रहा था लेकिन रईसजादे ने एक न सुनी थी। करीब करीब डेढ़ सौ मीटर तक एसयूवी दौड़ाता रहा था और आखिर में चालक गिर गया था। मौके पर पर उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कार जब्त कर केस दर्ज किया है...

#roadaccident #lucknowcrime #cctv #uppolice

Recommended