Palwal Hasanpur Road Accident:Five Died in Auto-School Bus Collision|एक ही परिवार के 5 की मौत,5 घायल

  • last year
#Palwal #RoadAccident #FiveDied
पलवल में हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

Recommended