विकास यात्रा के विरोध पर वन मंत्री विजय शाह को आया गुस्सा, दे दी मंच से धमकी

  • last year
खंडवा से वन मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया है... विकास यात्रा लेकर खंडवा पहुंचे मंत्री जी को यात्रा का विरोध करना नागवार गुजरा...एक शख्स के विरोध करने पर शाह का गुस्सा फूट पड़ा... उन्होंने मंच से कहा कि- अगर सरकार की सभा खराब करोगे तो मार-मार के अधमरा कर देंगे... उन्होंने इसके बाद पुलिस से शख्स को ले जाने की बात कही...

Recommended