केदारनाथ धाम में भगवान शिव के पृष्ठ भाग की पूजा क्यों होती है, जाने कहानी | Boldsky

  • last year
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम है. हर वर्ष यहां लाखों भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में बाबा केदार का सुंदर और भव्य मंदिर है. केदारनाथ मंदिर कत्यूरी शैली में बना है. इस शैली के मंदिर में पत्थरों और देवदार की लकड़ी पर शिल्पकारी की अच्छी नक्काशी देखने को मिलती है. तो चलिए बताते हैं केदारनाथ धाम में भगवान शिव के पृष्ठ भाग की पूजा क्यों होती है

Lord Kedarnath Dham is the world famous eleventh Jyotirlinga. Every year lakhs of devotees reach here to have darshan of God. There is a beautiful and grand temple of Baba Kedar in Kedarghati of Rudraprayag district of Uttarakhand. Kedarnath temple is built in Katyuri style. In this style of temple, fine carvings of craftsmanship are seen on stones and deodar wood. So let us tell why the back part of Lord Shiva is worshiped in Kedarnath Dham.

#KedarnathDham #Lordshiva #jyotirling

Recommended