Thyphoid में Roti खाना चाहिए या नहीं । Thyphoid में Roti खा सकते है । Boldksy
  • last year
Typhoid also affects our digestive system very seriously. That's why it is advised to take special care of your diet during this time, because consumption of any kind of heavy or unhealthy foods during this time can make your current condition even worse. There are different beliefs regarding the consumption of bread in typhoid, some people say that you can eat bread during this time, while others believe that eating bread can worsen your condition.

टाइफाइड हमारे पाचन तंत्र को भी काफी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसलिए इस दौरान अपने खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस दौरान किसी भी तरह के भारी या अनहेल्दी फूड्स का सेवन आपकी मौजूदा स्थिति को और भी बदतर बना सकता है। आपके द्वारा किया जाने वाला भोजन आपकी स्थित को ठीक करने और उसे बिगाड़ने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। टाइफाइड में रोटी के सेवन को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं, कुछ लोग कहते हैं कि इस दौरान रोटी खा सकते हैं, तो वहीं कुछ की मानें तो रोटी खाने से आपकी स्थिति बिगड़ सकती है:-

#thyphoidmeroti #thyphoidmechapati
Recommended