PM Narendra Modi ने BJP Parliamentary Board Meeting में दिया कैसा चुनावी-मंत्रा ? | वनइंडिया हिंदी
  • last year
(PM Narendra Modi) (BJP Parliamentary Board Meeting) (BJP Meeting) (PM Modi Speech) (PM Narendra Modi Speech) (PM Modi Advice to BJP MPs) (PM Modi Suggestions to BJP MPs) (PM Modi on Anti Incumbency) देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर अब लगभग 400 दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में इन चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की संजीदगी बढ़ गई है। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी भी इससे अछूती नहीं हैं। कुछ इसी तरह के संकेत तब मिले, जब बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया, तो बहुत से विषयों और मुद्दों पर भी बातचीत और चर्चा हुई। इस बैठक से जुड़ी कुछ बातें, जो बाहर आईं और चर्चा का विषय बनीं उनमें से एक है एंटी इनकंबेंसी फैक्टर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बैठक के दौरान बीजेपी (BJP) सांसदों को कुछ बेहद महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने एंटी इनकंबेंसी (Anti Incumbency) फैक्टर को लेकर कहा, कि अगर आप सब जनता से ठीक से कनेक्ट रहते हैं, तो एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी। उन्होंने बीजेपी सांसदों (BJP MPs) को अपने-अपने क्षेत्रों में ज़्यादा सक्रिय रहने और अपने क्षेत्र की जनता से ज़्यादा जुड़ाव विकसित करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आगर जनता के ऐसा ऐसा कनेक्शन बन जाता है, तो कोई एंटी इनकंबेंसी काम नहीं करेगा। (Lok Saba Election 2024) (General Election 2024) (BJP Mission Election 2024)

PM Narendra Modi, Parliament, BJP Parliamentary Board Meeting, BJP Meeting, PM Modi Speech, PM Narendra Modi Speech, PM Modi Advice to BJP MP, PM Modi on Anti Incumbency, PM Modi on Adani Group, PM Modi on Hindenburg, Adani Group, Hindenburg, Lok Saba Election 2024, General Election, BJP Mission Election 2024, बीजेपी संसदीय बोर्ड मीटिंग, पीएम मोदी, Latest Political News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

BJPParliamentaryBoardMeeting #PMNarendraModi #PMNarendraModiSpeech #PMModiSpeech #BJPMeeting #PMModiAdviceToBJPMPs #PMModiOnAntiIncumbency #AntiIncumbency #PMModiOnAdaniGroup #PMModiOnHindenburg #AdaniGroup #Hindenburg #Budget #Budget2023 #BudgetSession #LokSabaElection2024 #GeneralElection2024 #BJPMissionElection2024 #Parliament #oneindiahindi
Recommended