Kota Student VIDEO: कोटा में हॉस्‍टल की छठी मंजिल पर बालकनी की जाली से नीचे गिरा कोचिंग स्‍टूडेंट

  • last year
Kota Student Ishanshu Bhattacharya Viral Video : राजस्‍थान के कोटा में फिर एक कोचिंग स्‍टूडेंट की जान चली गई। इस बार किसी अवसाद में आकर छात्र ने खुद जान नहीं दी बल्कि हादसे ने उसकी जिंदगी छीन ली। हादसा भी हॉस्‍टल की छठी मंजिल पर उस वक्‍त हुआ जब छात्र अपने दोस्‍तों के साथ बालकनी से निकल रहा था। उसी दौरान खुली जाली से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Recommended