भोपाल में अगले 3 दिन दिखेगी विमुक्त एवं घुमंतू संस्कृति की झलक, लगाई गई प्रर्दशनी

  • last year
राजधानी भोपाल में 30 जनवरी तक चलने वाले उत्सव 'लोकरंग' की शुरूआत हो गई है। यहां विमुक्त एवं घुमंतू विषय पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें संस्कृति की झलक दिखेगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर समुदाय की संस्कृति को करीब से जाना। साथ ही समुदाय की कला और शिल्प की सराहना भी की। इस मौके पर राज्यपाल ने परेड, लोक नृत्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Recommended