Union Budget 2023: रहिए तैयार, नए Budget में हो सकते हैं बदलाव, आप पर कितना असर | वनइंडिया हिंदी

  • last year
हर वर्ग अपने अपने हिसाब से आम बजट (Union Budget 2023) पेश होने की उम्मीद (Union Budget Expectations) करता है. लेकिन सबसे अधिक आम आदमी (Common Man) की नजर इस पर होती है. जिसमें टैक्स स्लैब (Tax Slab) को लेकर सबसे अधिक बातें होती हैं. क्योंकि नौकरी पेशा आम आदमी सबसे अधिक टैक्स भरता है. केंद्र सरकार (Central Government) ने 2014 से टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव तो नहीं किया है. आम जनता को इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. पर सवाल ये है कि क्या इस बार वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Seetharaman)ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है. इस बार आम बजट को लेकर कुछ बदलाव होने के आसार है.

union budget 2023,budget 2023,union budget 2023 expectations,union budget,union budget 2023-24,budget 2023 india,budget 2023 news,budget 2023 expectations, one february, 2023 budget,budget 2023 live,union budget 2023 date,budget 2023 expectation,union budget presentation on february 1 2023,budget,indian budget 2023,budget 2023, finance minister, nirmala seetharaman, date, oneindia Hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia Hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#unionbudget2023 #unionbudgetexpectations financeminister #nirmalaseetharaman

Recommended