Three Family Members Died In Suspicious Condition In Bhiwani|कमरे से मिले पति-पत्नी और बेटी के शव

  • last year
#Bhiwani #Suicide #Murder
भिवानी की नई बस्ती के एक मकान में रह रहे सरकारी स्कूल के टीचर, उसकी पत्नी और बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों के शव एक ही कमरे में मिले हैं। पुलिस को जहर के प्रभाव से इनकी मौत का अंदेशा है। मामला हत्या का है या फिर सुसाइड का, पुलिस जांच में लगी है। एसपी अजीत शेखावत पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं। तीन मौत की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Recommended