गेहूं की रोटी खाने से इन लोगों को होती है एलर्जी,ऐसे पहचानें लक्षण । Boldsky
  • last year
भारत में गेहूं की रोटी इंडियन डाइट का अभिन्न हिस्सा है, जिसके बिना लोगों खाना अधूरा मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए गेहूं की रोटी मौत का कारण बन सकती है. ऐसा अचानक नहीं होता, बल्कि आपके गेहूं की रोटी खाने पर धीरे-धीरे कुछ समस्याएं होने लगती हैं. इस समस्या को व्हीट एलर्जी कहा जाता है, जो कि गेहूं के सेवन से होती है. आइए जानते हैं व्हीट एलर्जी के लक्षण क्या हैं. लेकिन उससे पहले सीलिएक डिजीज और व्हीट एलर्जी में अंतर जान लेते हैं.

In India, wheat bread is an integral part of the Indian diet, without which people consider food incomplete. But do you know that wheat bread can cause death for some people. This doesn't happen suddenly, but gradually some problems start happening when you eat wheat bread. This problem is called wheat allergy, which is caused by the consumption of wheat. Let us know what are the symptoms of wheat allergy. But before that, let us know the difference between celiac disease and wheat allergy.

#WheatAllergy #WheatAllergySymptoms
Recommended