Basant Panchami 2023: माँ सरस्वती विसर्जन मुहूर्त 2023 । में सरस्वती विसर्जन मुहूर्त कब है । Boldsky
  • last year
बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि मां सरस्वती की पूजा करने से विद्धा, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि इस दिन विद्यार्थी वर्ग पूरे मनोभाव से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. साल 2023 में भी बसंत पंचमी माघ शुक्ल पंचमी को ही मनाते है । आईए जानते है सरस्वती जी विसर्जन मुहूर्त कब है ।

The festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. Mother Saraswati, the goddess of learning, is worshiped on this auspicious occasion. It has been said in Hindu religious scriptures that by worshiping Mother Saraswati one gets knowledge, wisdom and knowledge. This is the reason why on this day students worship Mother Saraswati with full devotion. In the year 2023 also, Basant Panchami is celebrated on Magh Shukla Panchami only. Come let's know when is Saraswati ji's immersion time.

#BasantPanchami2023 #SarswatIVisarjanMuhurat
Recommended