गुजरात की इस जनजाति से हमें सीखना होगा

  • last year
उत्तरी गुजरात से ताल्लुक रखने वाली वाघरी जनजाति के लोग इस्तेमाल की हुई चीजों को दोबारा इस्तेमाल लायक बनाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. ये पुराने कपड़ों के बदले नए बर्तन, प्लास्टिक के डब्बे या नकदी देते हैं. रीयूज का ये मॉडल अनोखा है. पर्यावरण और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे वाघरी लोगों को लंबे समय से भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है.

Recommended