Ayurveda के मुताबिक Black Turmeric में छिपे हैं कई राज, कई बीमारियों का है काल | वनइंडिया हिंदी

  • last year
काली हल्दी (Black Turmeric) में कई तरह के गुण पाए जाते हैं. यह ना केवल आपके स्वास्थ्य (Health) के लिए लाभदायक है. बल्कि कई बीमारियों (Disease) पर तो यह काल बनकर टूट पड़ती है. खेती (Farming) के लिहाज से भी यह काफी लाभदायक है. इसका बोटैनिकल नाम (Botanical Name) करक्यूमा केसिया (Curcuma Caesia) है. इसकी पैदावार भुरभुरी दोमट मिट्टी में होती है. इसकी खेती के लिए जून का महीना बेहतर माना जाता है. काली हल्दी की खेती ज्यादा महंगी नहीं है. काली हल्दी में पीली हल्दी की तुलना में ज्यादा औषधीय गुण पाया जाता है. अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुण (Anti Inflammatory Quality) के चलते कई बीमारियां जल्द ही छू मंतर हो जाती है

Ayurveda, Black Turmeric, black turmeric farming in india, black turmeric benefits, black turmeric, black turmeric uses, black turmeric plant, black turmeric tree, black turmeric original, black turmeric benefits in hindi, black turmeric powder, black turmeric farming, black kali turmeric, black turmeric plants, black turmeric details, disease, काली हल्दी, आयुर्वेद, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Ayurveda #BlackTurmeric #Disease

Recommended