Rohtak:Chandi Village Sarpanch के पति Bijender Dhankhar Died in Road Accident,ग्रामीणों का किया जाम

  • last year
#ChandiVillage #Sarpanch #Murder
चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष के पति बिजेंद्र धनखड़ की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है।सरपंच के पति के परिजन व ग्रामीण हत्या आरोपी पूर्व सरपंच अमित मदान की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। इसके चलते गुरुवार सुबह 10 बजे जाम किया गया रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं खुल सका। 150 से ज्यादा ट्रक राजमार्ग पर भगवतीपुर चौक के दोनों तरफ फंसे हुए हैं।

Recommended