Geyser से पानी गर्म करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो लग सकती है आग | Boldsky
  • last year
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,ऐसे में जब बात नहाने की आती है तो लोगों की रूह कांप जाती है, जाहिर सी बात है ठंड में ठंडे पानी से नहाना तो नामुमकिन है. ऐसे में कुछ लोग गैस पर पानी गर्म करते हैं या फिर कुछ लोग रॉड का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि अब ज्यादातर लोग गीजर को ही प्रेफरेंस देते हैं. क्योंकि इसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन आपकी जरा सी लापरवाही के चलते गीजर का इस्तेमाल आपके लिए भारी पड़ सकता है, ऐसे कई मामले आए हैं जब नहाते वक्त गीजर फट गया है और लोगों की जान भी जा सकती है. ऐसा क्यों होता है और आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए गीजर से नहाने से पहले आप इन बातों का ध्यान रखें.

It is getting bitterly cold in North India, in such a situation, when it comes to taking bath, people's soul troubles, it is obvious that it is impossible to take bath with cold water in winter. In such a situation, some people heat water on gas or some people use rods, although now most people give preference to geysers only. Because it is considered safe, but due to your slight carelessness, the use of geysers can be heavy for you, there have been many such cases when the geyser has exploded while taking bath and people can also demise. Why does this happen and so that it does not happen to you, keep these things in mind before taking a geyser bath.

#Geyser #Bath
Recommended