Star Tortoise में छिपा है ऐसा कौन राज, दुनिया भर में है 'हाई' डिमांड | वनइंडिया हिंदी

  • last year
स्टार कछुए (Indian Star Tortoise)भारतीय उप महाद्वीप (Indian Continental) में पाए जाते हैं. ये भारत (India)के मध्य और साउथ (Middle and South) इलाकों में पाए जाते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Srilanka)में भी इनका अच्छा खासा वजूद है. जहां तक भारत की बात है. भारत के साउथ राज्यों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तमिलनाडु (Tamilnadu) के जंगलों में ये पाए जाते हैं. झाड़ियां और सूखे घास के मैदान इनका घर होता है. फल-फूल, पौधों की पत्तियां और घास इनका मुख्य भोजन है. बनावट और रंग के चलते स्टार कछुए पूरी दुनिया में फेमस हैं. स्टार कछुआ एक संरक्षित प्रजाति (Protected Species)है. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम(Wildlife Protection Act), 1972 की अनुसूची चार के तहत संरक्षित किया गया है. ऐसे में इसकी तस्करी (Smuggling)करना अपराध माना जाता है.

star tortoise, tortoise, indian star tortoise, star tortoises, tortoises, star tortoise care, indian star toortoises, indian star tortoise enclosure, indian star tortoise care, sulcata tortoise, yellow rashes of star tortoises, secret of star tortoise, world famous star tortoise, Geochelone elegans, जियोकेलोन एलिगांस, भारतीय स्टार कछुए, पीले चकत्ते वाला कछुआ, विदेश में डिमांड, oneindia Plus,वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़

#IndianStarTortoise #GeocheloneElegans #WildlifeProtectionAct

Recommended