Worlds First Vaccine for Honeybees: आखिर किस बीमारी से जूझ रहा है ये छोटा सा जीव? | वनइंडिया हिंदी

  • last year
मधुमक्खियों (Honeybee) की संख्या में लगातार गिरावट (Decrease) हो रही है. अमेरिका (America) के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Forest Department) के मुताबिक मधुमक्खियां अमेरिकन फाउलब्रूड डिजीज (American Foulbrood Disease)से ग्रसित हैं. ये बैक्टीरिया (Bacteria) के जरिये होने वाली एक संक्रामक बीमारी (Infectious Disease)है. इसमें बैक्टीरियम पेनिबेसिलस (Bacterium Paenibacillus)लार्वा मधुमक्खियों में फैलता है. बीमारी फैलाता है और दूसरी मधुमक्खियों के संपर्क में आने के बाद ये बीमारी उसे भी लग जाती है. चूंकि मधुमक्खियों समूह में रहती हैं. इसलिए इस बीमारी का तेजी से फैलना लाजमी है. इसी वजह से इनकी संख्या में कमी आती जा रही है. इसके लिए लंबे समय से वैक्सीन (Vaccine)तैयार करने की कोशिश की जा रही थी. जिसमें अब सफलता मिली है.

worlds first honeybee vaccine, vaccine for honey bees, honey bee vaccine, honeybees, vaccine, queen bee vaccine, insect vaccine, new vaccine, vaccines, first vaccine, honeybee colony, first insect vaccine, honey bees vaccine, america forest department, US, american foulbrood disease, bacterium Paenibacillus, लार्वा, मधुमक्खियों के लिए वैक्सीन, अमेरिकी वैज्ञानिक, संक्रमण, oneindia Plus,वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़

#FirstVaccineforHoneybees
#AmericanForestDepartment
#Bacteria

Recommended