ओम ऑर्थोपेडिक द्वारा निशुल्क सिविल हार्ट चेक अप कैंप लगाया गया

  • last year
ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मैं रविवार को 15 /1/2023 को विशाल निशुल्क सिविल हार्ट चेक अप कैंप लगाया गया पता निकट पचपेड़ीया रोड डडवा पटेल चौक बस्ती

मकर संक्रांति और लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिवार के तरफ से निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें हार्ट चेक अप कैंप लगाया गया है उनके अनुसार अच्छा स्वास्थ्य सभी का हक है जिसके लिए जागरूकता का प्रचार करना आवश्यक है इसी क्रम में कई जनपदों से आए मरीजों समान रूप से गठिया सांस फूलना मोतियाबिंद एवं मधुमेह जैसी आम बीमारियां जिसके लिए समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराना आवश्यक होता है इस कैंप में आर्थोपेडिक जनरल सर्जन कार्डियोलॉजी, फिजीशियन नेत्र सर्जन आदि विशेषज्ञों द्वारा रोग का निदान किया गया साथ साथ रक्त जांच यूरिक एसिड जांच रक्तचाप जांच बोन डेंसिटी जांच सुविधा उपलब्ध रही सुबह से ही मरीज देखा गया लगभग 60 से 70 मरीजों को देखा गया फ्री कैंप में मरीजों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में बहुत अच्छी सुविधा है मरीज ने कहा कि हम सिद्धार्थनगर एवं देवरिया डुमरियागंज गायघाट से आए बहुत मरीज एवं मरीजों का लगा रहा तांता कई जनपदों से आए थे मरीज दिखाने जिसमें सबसे ज्यादा हार्ट पेशेंट देखे गए हार्ट पेशेंट मरीजों को देखा गया जिसमें कुछ मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया जिसमें अनेकों लो ग उपस्थित रहे
इस कैंप में गोरखपुर से आये कई डॉक्टरों की टीम
एम बी.बी.एस. एम डी{ बीएचयू }डॉक्टर बी.जी .सिंह .


बाइट- संरक्षक .डॉ. डी.के .गुप्ता

बाइट- संचालिका डॉ. निधि. गुप्ता

बाइट-. मरीज. योगेंद्र मणि त्रिपाठी


रिपोर्ट मोहम्मद उमर मोनू
ब्यूरो चीफ बस्ती उत्तर प्रदेश
लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल

Recommended