आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से 30 आदिवासी परिवार को बांटे कंबल

  • last year
एक कदम इंसानियत की ओर

आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से आज दिनांक 15/01/ 2023 को ग्राम पंचायत टिटवा ग्राम हिरमुटोला थाना लामता जिला बालाघाट में चयनित 30 आदीवासी परिवार जो आर्थिक रूप से कमज़ोर,
दिव्यांग, विधवाओ, जरूरतमंद बुच्चो को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए इन्हें कम्बलो का वितरण किया गया साथ ही साथ सरकारी योजनाएं एवं विशेष तौर से बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्राम वासियों से चर्चा परिचर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गंगाधर डहाटे, उपसरपंच मनोज बघेल,धनेश पटले, अखिलेश डहाटे, कु. छाया वरकड़े, कु.शीतल नगपुरे, गुहदन कुरवेती, ललीत सैयाम कमलेश उयके, कमलेश उयके , मजीद खान, प्रकल्प भोरजार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
साथ ही साथ आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश सभी सदस्यों, योद्धाओं एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Recommended