अमेठी के जायस नगरपालिका में सड़क किनारे डाली जा रही पतली पाइप का विरोध करना मोहल्ले वासियों को पड़ा महंगा*

  • last year
*अमेठी - लंभुआ एक्सप्रेस संवाददाता खुर्शीद अहमद की रिपोर्ट*

*अमेठी के जायस नगरपालिका में सड़क किनारे डाली जा रही पतली पाइप का विरोध करना मोहल्ले वासियों को पड़ा महंगा*

*चेयरमैन व उनके समर्थकों ने मौजूद लोगों के साथ की गाली गलौज*

चेयरमैन के भाई ने पहुंचकर कर विरोध कर रहे युवक के साथ की मारपीट, बीच बचाव करने आई युवक के मां को मारा पीटा और पहुंचकर की गाली गलौज जान से मारने की थी धमकी,

पूरे मामले व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,

पीड़ित महिला ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,

जायस नगर पालिका कस्बे का है मामला।

Recommended