*धौलपुर के प्राचीन मंदिर राधा बिहारी पर चल रही है श्रीमद्भागवत कथा

  • last year
धौलपुर के प्राचीन श्री राधा बिहारी जी मंदिर पर महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का आज छठमें दिन की श्रीमद् भागवत कथा मैं चित्रकूट धाम से आए श्री कुंडल कृष्ण शास्त्री जी ने बताया की त्रेता युग ,द्वापर युग मैं कई हजार वर्षों तक तपस्या करते थे तब उसका फल मिलता था अभी कलयुग में अच्छे कर्मों के द्वारा और धर्म के मार्ग पर चलकर भगवान की प्राप्ति हो जाती है आज की कथा में रुकमणी जी और श्री कृष्ण भगवान जी की शादी के बारे में बताया शास्त्री जी ने बताया कि हमें अच्छे कर्म करने चाहिए और अपने माता-पिता, सास ससुर की सेवा करनी चाहिए और घर पर आए अतिथियों का स्वागत सत्कार करना चाहिए और उन्होंने बताया कि ईश्वर हर कण-कण में विद्यमान है इसलिए हमें हर जीव जंतुओं से भी प्यार करना चाहिए और किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए श्री कुंडल कृष्ण शास्त्री जी पहले भी धौलपुर में कई बार श्रीमद् भागवत जी कथा , राम कथा श्री शिव पुराण कथा कह चुके हैं श्रीमद्भागवत जीकी कथा महिला मित्र मंडली द्वारा कराई जा रही है जिसमें सुनीता लवानिया ,रेखा शर्मा ,सोनू प्रजापति, इंदिरा शर्मा, सीमा अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल, पुष्पा शर्मा ,रचना शर्मा, रीमा शर्मा, राजवती पाठक ,श्री राधा बिहारी मंदिर के पुजारी विज्जी ,अरविंद शुक्ला , लाला सिंधी ,सतीश शर्मा, आदि।

Recommended