प्रशिक्षण केदौरान घटिया भोजन और टेंट में प्रशिक्षण देने के लगे आरोप सीएमएचओ कार्यालय में किया हंगामा
  • last year
जोधपुर

प्रशिक्षण के दौरान घटिया भोजन देने एवं टेंट में बिठाकर प्रशिक्षण देने के चलते जोधपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में गुरुवार शाम राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर से जुड़े कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया
एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश लामरोड़ ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय द्वारा उनकी विभिन्न मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान उन्हें घटिया क्वालिटी का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण के लिए हॉल की व्यवस्था ना करते हुए टेंट में बैठा कर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है जबकि इन ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपए का बजट राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का आरोप है कि इस बारे में अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण स्थल पर ना तो सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही स्वच्छता को लेकर ध्यान दिया जा रहा है वही पूरे मामले में जब सीएमएचओ डॉ जितेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज इस मामले की शिकायत मिली है और उन्होंने कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए है तथा मामले की जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी
Recommended