RSS Mission 2024: यूपी पहुंचे संघ के सरकार्यवाह Dattatreya Hosabale। वनइंडिया हिंदी

  • last year
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। हर पार्टी चुनाव में अपना दम दिखाना चाहती है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मिशन मोड में चल रहे हैं। सबका ही अपना-अपना एजेंडा है। ऐसे संघ भी चुनावों को लेकर सक्रिय है। ये चुनाव ( Election) संघ के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं वजह है RSS का शताब्दी वर्ष। 2025 में संघ के 100 साल पूरे हो रहे हैं। यही वजह है कि संघ के कार्यकर्ता कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। सभी जानते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। यही वजह है संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इस वक्त यूपी में डेरा डाला हुआ है। दत्तात्रेय होसबाले 7 दिनों के यूपी प्रवास पर अपने एजेंडे के तहत पहुंचे हुए हैं।

#DattatreyaHosabale #UP #RSS

RSS, Loksabha Election, Sarkaryavah Dattatreya Hosabale, Dattatreya Hosabale UP Visit, Lucknow, RSS Mission 2024, UP politics, RSS Mission, RSS 100 Years, लोकसभा चुनाव, आरएसएस, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, दत्तात्रेय होसबाले, यूपी मिशन-80, संघ का मिशन 2024

Recommended