हौसला बुलंद चोरों ने मंदिर से लाखों के आभूषण सहित दानपेटिका किया पार

  • last year
हौसला बुलंद चोरों ने मंदिर से लाखों के आभूषण सहित दानपेटिका किया पार

मेजा, प्रयागराज। मेजा में एक बार फिर हौसला बुलंद चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाते हुए दानपात्र, नगदी व दुर्गा मां की नथिया, मुकुट समेत लाखों के आभूषण पार कर दिया। मंदिर के भक्तों ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि सोमवार की बीती रात मेजा थाना क्षेत्र के डोहरिया शंभूचक गांव में जय मां दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर से चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर से मां दुर्गा का चांदी का मुकुट, सोने की नथिया, दानपात्र जो पिछले 3 महीने से नहीं खुला था जिसमें करीब लाखों रुपए थे चोरो ने पार कर दिया। ग्राम प्रधान डोहरिया व जय मां दुर्गा शक्ति पीठ के भक्तों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मेजा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि लगातार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है करीब डेढ़ माह पूर्व मेजारोड स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर समेत तीन और मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल ले उड़े है। लेकिन आज तक स्थानीय पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही, जो कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा। पिछले दो तीन महीनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

Recommended