समस्याओं को लेकर वार एसोसिएशन ने प्रभारी अधिकारी को दिया पत्र

  • last year

कोंच(जालौन)वार संघ अध्यक्ष हरी सिंह निरंजन ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि तहसील में दाखिल खारिज मुकद्दमा ऑन लाइन दर्ज होने में लगभग 3 माह का समय लग रहा है जो न्याय विरुद्ध है वहीं नियमों के मुताबिक नामांतरण में लेखपाल से रिपोर्ट मांगी जाती है जो बगैर सुविधा शुल्क के लेखपाल द्वारा नहीं लगाई जाती है जबकि नामांतरण प्रक्रिया में लेखपाल की रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है वहीं जो मुकद्दमा निस्तारित हो जाते है उक्त ऐसे वादों को खतौनी कम्प्यूटर में नियमता दर्ज नहीं किया जाता जिसके लिए अधिवक्ता अथवा मुंशी वार वार चक्कर न लगा लें और सुविधा शुल्क जब तक न दे दें तब तक आदेश खतौनी में दर्ज नहीं होता है वार संघ अध्यक्ष ने प्रभारी अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि अगर प्रक्रिया में शीघ्रता नहीं की जाती और तहसीलदार द्वारा अनावश्यक परेशान करने की प्रक्रिया में सुधार नहीं लाया गया तो हमे आंदोलित होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Recommended