चौकी प्रभारी द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया जो कि माँ से बिछड़े बच्चे को 72 घण्टों के अन्दर मिलाया!

  • last year
चौकी प्रभारी द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया जो कि माँ से बिछड़े बच्चे को 72 घण्टों के अन्दर मिलाया!
बताते चले कि पिंकी उर्फ अनामिका पत्नी रिंकल निवासी बनगाई टोला मदरहवा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर के निवासी है इनका लगभग सात साल का बच्चा गाँव से लापता हो गया काफी ढूढनें पर भी पता नहीं चला तो चिलुआताल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चौकी प्रभारी मजनू दिनेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल रामकुमार कांस्टेबल विजय कुमार, और कांस्टेबल आनन्द प्रधान की मदद से बच्चा मिला जिसने अपना नाम अमन बताया उसके बाद अनामिका उर्फ पिंकी को बच्चा सुपुर्द कर दिया गया बच्चा पाकर बच्चे के परिजन प्रसन्न हुए और मजनू चौकी के सभी लोगों का भूरि भूरि प्रसंशा की !

Recommended