MCD Action: 80 साल की बुजुर्ग महिला पर MCD ने क्यों और कैसे ढाया कहर , देखिए | वनइंडिया हिंदी

  • last year
सर्दी के सितम से सभी परेशान हैं। ठंड ऐसी है कि मानों खून जम सा गया है। बच्चे और युवा हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के आगे बेबस हैं। इस सब के बीच दिल्ली की MCD ने मानवता को झकझोर दिया है। उसने 80 साल की एक बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी (Pratima Devi) पर कहर ढाया है। MCD के इस अत्याचार का शिकार ना केवल ये बुजुर्ग महिला हुई है। बल्कि इनके सहारे पलने वाले 300 आवारा कुत्तों (Street Dogs) पर भी जुल्म हुआ है। दिल्ली में MCD (Municipal Corporation of Delhi) ने 80 साल की इस बुजुर्ग महिला की ना केवल झुग्गी को तोड़ इसे बेघर कर दिया। बल्कि इनकी दुकान तोड़कर ना केवल उनकी बल्कि उनके कुत्तों की रोटी भी छीन ली।

pratima devi,street dogs,dog lovers,animal lover,saket pratima devi,pet lovers,pratima devi dog shelter,pratima devi dog lady,pratima devi biography,street dog,pet lovers centre (business operation),documentary on pratima devi,delhi street dogs,dog lover,pet lover,ngo for street dogs, dogs lover,300+dogs lover,puppy lover,dog lovers get surprised by a box of puppies,oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended