Jurassic Park of India: Dhar जिले में Dinosaur Eggs से लोगों ने क्या किया ? | वनइंडिया हिंदी *News

  • last year
अगर आप धरती पर गुज़रे पुराने युगों का अनुभव करना चाहते हैं और डायनासोर युग (Dinosaur Age) के बारे में सुनते ही रोमांचित हो जाते हैं, तो आपको मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में एक बार ज़रुर आना चाहिए। मध्य प्रदेश के धार जिले की एक और पहचान है। इसे भारत का जुरासिक पार्क (Jurassic Park of India) कहा जाता है। जी हां जुरासिक पार्क फिल्म वाला नहीं बल्कि हक़ीकत का जुरासिक पार्क, हालांकि यहां आपको फिल्म की तरह जीवित दौड़ लगाते या जानलेवा दैत्याकार डायासोर तो नहीं मिलेंगे,. लेकिन आपको असली डायनासोर (Dinosaur) की कुछ ऐसी निशानियां ज़रूर देखने को मिल सकती हैं, जिसे देखकर आप अचंभित रह जाएंगे। मध्य प्रदेश के धार जिले में किसी ज़माने में धरती पर विचरण करने वाले बड़े और विशाल आकार के जीवों के साथ-साथ, लाखों साल पुरानी वनस्पतियों और समुद्री जीवों के जीवाश्म बिखरे पड़े हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश के इको टूरिज़्म बोर्ड (Eco Tourism Board of Madhya Pradesh) (Madhya Pradesh Eco Tourism Board) की पहल पर, कई बड़े वैज्ञानिकों के दल यहां पर पहुंचे और उन्होंने इस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है।

Jurassic Park of India, India Jurassic Park, Dinosaur, Madhya Pradesh Dhar district, worship of dinosaur eggs, Dinosaur Eggs, Dinosaur Fossils, Dinosaur Age, Dinosaur age in India, smuggling of dinosaur eggs, jurassic park in india, jurassic park movie, dinosaur eggs found in india, जुरासिक पार्क, डायनासोर के अंडों की पूजा, Latest News, Madhya Pradesh News, MP News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#JurassicParkOfIndia #MadhyaPradesh #DharDistrict #Dinosaur #DinosaurEggs #DinosaurFossils #DinosaurAge #DinosaurInIndia #oneindiahindi

Recommended