दिवालिया होने की कगार पर Anil Ambani, अब बिकेगी एक और कंपनी | Good Returns

  • last year
Anil Ambani की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ एक भाई Mukesh Ambani अपनी कंपनियों की लिस्ट में रोज एक नया नाम जोड़ रहा है तो वहीं दूसरा भाई अनिल अंबानी अपनी कंपनियों को बेचने पर मजबूर है. जी हां, अनिल अंबानी की एक और कंपनी अब बिकने वाली है. Reliance capital की नीलामी के बाद अब अनिल अंबानी की एक और कंपनी बिक्री के लिए तैयार है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद विशेष पीठ ने इसकी मंजूरी दे दी है. अनिल अंबानी की यह कंपनी नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग है, जिसपर बैंकों का भारी कर्ज है.

#anilambani #ambani #reliance

Recommended