BF.7 :India में बढ़ रहा China वाला Corona variant, देखी Experts की राय | Corona | India |
  • last year
चीन में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बाद अब भारत में भी संक्रमण की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है. चीन में फैले कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से भारत सरकार की टेंशन बढ़ गई है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के BF.7 और BA.5.2 ये ऐसे सब-वेरिएंट हैं, जिनकी वजह से चीन में हाहाकार मच गया है. चीन में बढ़ते कोविड संक्रमण के मामलों के चलते भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है. देश में कोविड को लेकर टेंशन इसलिए इतनी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि ओमिक्रॉन के बीएफ.7 स्ट्रेन के चार मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं.

#covid19 #covidcases #china #narendramodi #india #coronavirus #hwnews

Recommended