RBI Data: देश के Top 50 Wilful Defaulters ने खाया बैंकों का इतना पैसा |FM Sitharaman| Good Returns
  • last year
देश में कितने Wilful Defaulters हैं, जिनके पास बैंकों का NPA है, उनकी सरकार ने लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि टॉप 50 डिफॉल्टर्स के पास इंडियन बैंक्स का 9,250 करोड़ रुपए है. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने लोकसभा के एक सवाल में इसका जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2018 से लेकर 2022 तक बैंकों के NPA में लगातार गिरावट दर्ज की गई और 31 मार्च, 2022 तक बैंकों के पास 5,40,958 करोड़ रुपये का NPA है. वीडियो में जानते हैं कि देश का सबसे बड़ा डिफॉल्टर कौन है? और सरकार ने पैसा वापिस लाने के लिए क्या किया?

#banks #NPA #WilfulDefaulter
Recommended