Kashi Vishwanath Dham: 300 रुपए में कीजिए सुगम दर्शन, लाइन में लगने का झंझट खत्म! | UP News

  • last year


#kashivishwanathdham #banaras #upnews


13 दिसंबर 2018 से ही मंदिर में सुगम दर्शन की व्यवस्था चल रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से शुरू की गई सुगम दर्शन सेवा केतहत तीर्थयात्री को विशेष सुविधा दी जाती है। तीन सौ रुपये के टिकट में उनको दर्शन कराया जाता है और यात्री को लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती है। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाता है। सुगम सेवा में लॉकर की भी सुविधा दी जाती है, श्रद्धालु 10-15 मिनट में दर्शन कर लेते हैं। सुगम दर्शन के यात्रियों के लिए निशुल्क शास्त्री साथ में जाता है और सुगम दर्शन के टिकटधारियों के लिए आम श्रद्धालुओं की भीड़ से अलग लाइन होती है।


Recommended