Twitter Blue Subscription: IPhone से महंगा होगा ट्वीट करना, जानिए कितनी देनी होगी फीस | Good Returns

  • last year
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं तो आपको ट्विटर इस्तेमाल करने से पहले ये वीडियो देख लेनी चाहिए...खासतौर पर अगर आप एक एप्पल आईफोन यूजर हैं तो....क्योंकि ट्विटर अपने blue subscription model में एक बार फिर से कुछ बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के बाद iphone users को बड़ा झटका लग सकता है... एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन यूजर्स से ज्यादा पैसे वसूलने का प्लान कर रही है. जी हां, आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत ऑरिजल प्राइस से काफी ज्यादा हो सकती है. अगर आप twitter web version से यूज़ करते है, तो आपको कम चार्ज देना होगा. इसके पीछे की वजह ट्विटर के सीईओ एलन मस्‍क और एप्पल के सीईओ टीम कुक के बीच हुई मीटिंग को बताया जा रहा है. एप्पल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है.

Twitter, Elon Musk, Apple iPhone, Elon Musk news, Twitter Blue, Twitter Blue Subscription, iphone users charge for twitter, Twitter paid subscription, Tim Cook

#twitter #twitterbluetick #iphone

Recommended