Air Pollution से मोतियाबिंद होता है क्या | मोतियाबिंद होने के लक्षण | Boldsky *Health

  • last year
आंख हमारे शरीर का एक बहुत नाजुक हिस्सा होती है जो शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में वायु प्रदूषण के लिए ज्यादा सेंसिटिव होता है. हालांकि, वायुजनित दूषित पदार्थों के लिए आंखों की प्रतिक्रिया बिना किसी लक्षण से लेकर गंभीर जलन और पुराने दर्द तक होती है. यहां तक कि जब कॉन्टैक्ट लेंस भी इस्तेमाल में होते हैं, तब भी आंखें इन प्रभावों के लिए ज्यादा सेंसिटिव होती हैं. हर लिहाज से बढ़ते प्रदूषण का हमारी आंखों पर भी असर पड़ता है. वहीं अल्ट्रा वॉयलेट किरणों की वजह से भी आंखों की तकलीफ बढ़ रही हैं.कॉर्निया, पलकों, सिलेरिया और यहां तक कि लेंस पर भी पर्यावरण का असर होता है.

Eye is a very delicate part of our body which is more sensitive to air pollution than the rest of the body. However, eye reactions to airborne contaminants range from no symptoms to severe irritation and chronic pain. Even when contact lenses are in use, the eyes are more sensitive to these effects. Increasing pollution in every respect also affects our eyes. At the same time, due to ultra violet rays, the problems of the eyes are also increasing. The environment also affects the cornea, eyelids, cilia and even the lens.

#AirPollution #Cataract

Recommended